देश में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 22721 नए मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6.45 लाख के पार; तमिलनाडु / 1 लाख के पार हुई मरीजों की संख्या

By: Pinki Sat, 04 July 2020 09:26:52

देश में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 22721 नए मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6.45 लाख के पार; तमिलनाडु / 1 लाख के पार हुई मरीजों की संख्या

देश में शुक्रवार को रिकॉर्ड 22 हजार 721 मरीज बढ़े और 14 हजार 417 से ज्यादा ठीक भी हो गए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख 49 हजार 889 हो गई है। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 6 हजार 364 मामले बढ़ गए। वहीं, तमिलनाडु में 1 लाख से अधिक मरीज हो गए। यहां, एक दिन में कोरोना के 4 हजार 329 नए मरीज सामने आए। उत्तरप्रदेश में भी कोरोना के मामलों में अब तेजी आ गई है। यहां, शुक्रवार को एक दिन में 972 संक्रमित मिले। यहां केस बढ़कर 25 से ज्यादा हो गए हैं।

तमिलनाडु में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मरीज हो गए है। इसके साथ तमिलनाडु भारत का दूसरा सबसे ज्यादा मरीजों वाला राज्य बन गया है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 4 हजार 329 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कोरोना रोगियों की कुल संख्या 1,02,721 हो गई है। सबसे ज्यादा 2 हजार 82 केस राज्य की राजधानी चेन्नई से आए हैं। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सबसे ज्यादा 64 हजार 689 लोग संक्रमित हैं। गौरतलब है कि एक लाख कोरोना मरीजों के आंकड़े को सबसे पहले महाराष्ट्र ने छुआ था। महाराष्ट्र भारत में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है।

तमिलनाडु सरकार ने 30 जून को कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया था। वहीं चेन्नई और कांचीपुरम, चेंगलपट्टु और थिरुवल्लुवर सहित मदुरै और ग्रेटर चेन्नई पुलिस सीमा में 5 जुलाई तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। बढ़ते मामलों के मद्देनजर चेन्नई ने माइक्रोलेवल प्लान तैयार किया है। इसके तहत चेन्नई के हर वार्ड में 200 बेड का एक कोरोना हेल्थकेयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। चेन्नई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन डोर टू डोर सर्वे कर रहा है। 400 से ज्यादा बुखार नापने वाले कैंप बनाए गए हैं। साथ ही दस नए सैंपल कलेक्शन सेंटर तैयार किए गए हैं। कॉरपोरेशन कमिश्नर जी प्रकाश के मुताबिक चेन्नई में पीक के दौरान तीस से पैंतीस हजार बेड की आवश्यकता पड़ सकती है।

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले अब टेंशन बढ़ा रहे है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6 हजार 364 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1 लाख 92 हजार 990 हो गयी है। इसमें से 79 हजार 911 एक्टिव केस हैं और 1 लाख 4 हजार 687 लोगों को इलाज के बाद ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग ने कहा है कि प्रदेश में महामारी से 198 लोगों की मौत हो गयी है जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8 हजार 376 हो गयी है। मुंबई में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 1 हजार 375 नए केस मिले हैं और 73 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मुंबई में अब तक कुल केस 82 हजार 74 और कुल मौत 4 हजार 762 हैं। मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8 नये मामले आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2 हजार 309 हो गयी है। बृहन्मुंबई महानगर निगम ने इसकी जानकारी दी है। स्थानीय निकाय ने हालांकि,पिछले कुछ दिनों से बिना किसी कारण बताये झुग्गी क्षेत्र में मृतकों का आंकड़ा देना बंद कर दिया है। बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि धारावी में अब केवल 551 लोग हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 1 हजार 672 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ठाणे और दो अन्य नगर निकायों में 10 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है।

coronavirus,coronavirus cases in india,india covid 19 patient,news ,कोरोना वायरस,भारत में कोरोना

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 390 नए मरीज सामने आए। इनमें जोधपुर में 57, जयपुर में 51, भरतपुर में 34, प्रतापगढ़ और कोटा में 32-32, सीकर में 30, बीकानेर में 28, सिरोही में 24, अजमेर में 21, दौसा में 20, उदयपुर में 17, नागौर में 13, हनुमानगढ़ में 7, राजसमंद में 7, अलवर में 4, झुंझुनू और चूरू में 3-3, सवाई माधोपुर और बाड़मेर में 2-2, करौली, भीलवाड़ा और टोंक में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार 52 पहुंच गया। वहीं, 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें धौलपुर में 3, सिरोही में 2, भरतपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, अजमेर और दूसरे राज्य से आए एक-एक की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 440 पहुंच गया।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से तेज हो गए है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 982 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार हो गई है। राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में आए 982 नए मामलों के साथ अब यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार 797 हो गई है। वहीं अभी तक कुल 17 हजार 597 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 7 हजार 451 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बता दे, इससे पहले गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 817 नए मामले दर्ज हुए थे। राज्य में इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 749 हो गई है।

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घने में 429 नए मामले मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 111 हो गयी और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की संख्या बढ़कर 84 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अबतक 8 हजार 211 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का मरीजों की संख्या 75.25 प्रतिशत है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही 217 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना वायरस (Corona virus) को मात दी और स्वस्थ हो गए।

बता दे, देश में अब तक 3.86 लाख मरीज ठीक भी हो चुके हैं। शुक्रवार को रिकवरी रेट 60% के पार हो गया। अब तक देश में 60.73% मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 10 दिनों में इसमें 4% का इजाफा हुआ है। 24 जून को रिकवरी रेट 56% था।

ये भी पढ़े :

# देश में आज 444 लोगों की हुई मौत, महाराष्ट्र में 198 मरीजों ने तोड़ा दम; दिल्ली / कुल मौतों का आंकड़ा 3 हजार के करीब

# छत्तीसगढ़ / राज्य सरकार का दावा - रिकवरी के मामले में चौथे नंबर आया प्रदेश; आज मिले 40 मरीज

# हरियाणा / 494 नए मरीज मिले, 672 को मिली अस्पताल से छुट्टी; कुल संक्रमितों की संख्या हुई 16003

# स्कूल खोलने पर सरकार का स्पष्टीकरण, बच्चों के लिए नहीं, सिर्फ स्टाफ के लिए खुलेंगे

# महाराष्ट्र में एक दिन में मिले कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मरीज, 198 लोगों की हुई मौत

# राजस्थान / सामने आए कोरोना के 390 नए मरीज; कुल आंकड़ा हुआ 19052; जोधपुर में 57, जयपुर में 51 और भरतपुर में 34 संक्रमित मिले

# तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार, 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े

# यूपी / 24 घंटे में मिले कोरोना के 982 (+), 25 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या; CM योगी ने कानपुर मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com